Raigarh Elephants News : रायगढ़ के धरमजयगढ़ वन मंडल में 70 हाथियों का डेरा..यातायात हो रहा प्रभावित..पढ़ें पूरी ख़बर
ताजा खबरें

महत्वपूर्ण समाचार

Raigarh Elephants News : रायगढ़ के धरमजयगढ़ वन मंडल में 70 हाथियों का डेरा..यातायात हो रहा प्रभावित..पढ़ें पूरी ख़बर

Raigarh Elephants News/रायगढ़। जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 70 से अधिक हाथियों का दल सड़क पार करते नजर आ रहा है. घटना धर्मजयगढ़ वन मंडल की है. क्षेत्र में बड़ी में विचरण कर रहे हाथियों को लेकर वन विभाग अलर्ट मोड पर है. हालांकि निगरानी में टीम को परेशानी हो रही है.

दरअसल, धर्मजयगढ़ वन मंडल में सीथरा से हाटी मार्ग को बड़ी संख्या में हाथियों का दल पार करते दिखा। 70 से अधिक हाथियों के झुंड में शावकों से लेकर विशालकाय हाथी नजर आए. हाथियों की मौजूदगी से इलाके में दहशत फैल गई है. हाथियों के सड़क पार करने सड़क पर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा.

Leave Your Comment

Click to reload image