अमेरिका में मासूम अन्वय अग्रवाल का निधन..अंबिकापुर पहुंचकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दी श्रद्धांजलि..पढ़ें पूरी ख़बर
ताजा खबरें

महत्वपूर्ण समाचार

अमेरिका में मासूम अन्वय अग्रवाल का निधन..अंबिकापुर पहुंचकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दी श्रद्धांजलि..पढ़ें पूरी ख़बर

अंबिकापुर। अंबिकापुर के प्रतिष्ठित PRA ग्रुप के संचालक रमेश अग्रवाल के पौत्र और नवीन अग्रवाल व नमिता अग्रवाल के ज्येष्ठ पुत्र अन्वय अग्रवाल का महज 16 वर्ष की आयु में अमेरिका (USA) में आकस्मिक निधन हो गया। इस दुखद घटना से पूरा अंबिकापुर शोकाकुल है।

वहीं इस हृदयविदारक समाचार की जानकारी मिलने के बाद लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज श्री अग्रवाल निवास पहुंचकर अन्वय को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि के दौरान सांसद ने कहा कि "इस नन्हीं सी उम्र में हम सभी को छोड़कर चले जाना अत्यंत ही पीड़ादायक और असहनीय है।"

फिलहाल उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि "मन अत्यंत विचलित है और ह्रदय गहरे दुख से बोझिल हो उठा है।" साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की कि वे पुण्यात्मा अन्वय को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। अन्वय अग्रवाल के असमय निधन से अंबिकापुर सहित पूरे व्यापारी एवं सामाजिक जगत में शोक की लहर है। PRA ग्रुप और अग्रवाल परिवार को शोक संवेदनाएं लगातार प्राप्त हो रही हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image