CG News : पिता की लोगों से मदद की गुहार.! बच्चे के लीवर ट्रांसप्लांट के लिए 30 लाख रुपए की है जरूरत..पढ़ें पूरी खबर
ताजा खबरें

महत्वपूर्ण समाचार

CG News : पिता की लोगों से मदद की गुहार.! बच्चे के लीवर ट्रांसप्लांट के लिए 30 लाख रुपए की है जरूरत..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/कोंडागांव। पीलिया पीड़ित बच्चे को लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत है. आर्थिक तौर पर लाचार पिता ने बेटे की जान बचाने के लिए लोगों से मार्मिक अपील की है. केवल पिता ही नहीं बच्चे की जान बचाने के लिए, जिस निजी स्कूल में वह पढ़ाई करता है, उसके प्रबंधन ने भी लोगों से मदद की अपील की है.

फिलहाल, कोंडागांव में निवासरत सन्नी सिंह संधु पेशे से लेथ मशीन ऑपरेटर है. सन्नी संधु के पांच वर्षीय मासूम बेटा कीरत सिंह संधु गंभीर बीमारी से ग्रसित है, जिसकी वजह से उसका लीवर ट्रांसप्लांट करना जरूरी हो गया है. इसके लिए परिवार को 30 लाख रुपए की जरूरत है.

ज्ञात हो कि, कल तक हँसी-खुशी अपने दोस्तों संग खेलने वाले बेटा आज जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. इलाज के लिए लगने वाले 30 लाख का खर्च मैकेनिक पिता और परिवार के लिए आसान नहीं है, वह भी तब जब बच्चे के दादा भी कैंसर से पीड़ित हैं.

वहीं, कीरत कोंडागांव के चावरा हायर सेकेंडरी स्कूल में एलकेजी में पढ़ता है. स्कूल प्रबंधन को जब इस बीमारी की जानकारी मिली तो उन्होंने भी बच्चा पालक समिति के माध्यम से सहयोग की अपील की. स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सिसिलिया ने खुद आगे आकर उच्चस्तरीय समिति से सहयोग की बात रखी.

दरअसल, अब पूरे शहर से यह अपील की जा रही है कि जितना संभव हो सके, इस नन्हे बालक के इलाज के लिए सहयोग करें ताकि उसकी मुस्कान फिर लौट सके.

मासूम की जान बचाने आगे आएं

फिलहाल, कीरत के पिता सन्नी सिंह ने लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि मेरा बच्चा सिर्फ 5 साल का है, वो फिर से खेलना चाहता है, स्कूल जाना चाहता है. कृपया उसकी जिंदगी बचाने में हमारी मदद करें. इसके लिए उन्होंने बैंक खाता शेयर करते मासूम की जिंदगी बचाने की गुहार लगाई है.

सहयोग राशि के लिए विवरण –

खाता नाम: गुरु दयाल सिंह

खाता संख्या: 72910100009378

IFSC कोड: BARB0DBTATI

संपर्क: मो. 9893252881

Leave Your Comment

Click to reload image