CG News : सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने स्व. जगजीत कौर को दी श्रद्धांजलि, कहा- 'वे एक सरल, धार्मिक एवं सम्मानित व्यक्तित्व की धनी थीं'..पढ़ें पूरी ख़बर
ताजा खबरें

महत्वपूर्ण समाचार

CG News : सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने स्व. जगजीत कौर को दी श्रद्धांजलि, कहा- 'वे एक सरल, धार्मिक एवं सम्मानित व्यक्तित्व की धनी थीं'..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/महासमुंद। लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज महासमुंद पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह खालसा (गोल्डी) के निवास पर शोक संवेदना प्रकट की। सांसद अग्रवाल ने खालसा की पूज्य माताजी स्वर्गीय जगजीत कौर जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और इस कठिन समय में उनके साथ होने का भरोसा दिलाया। 

 फिलहाल सांसद अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय जगजीत कौर जी एक सरल, धार्मिक एवं सम्मानित व्यक्तित्व की धनी थीं। उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मौके पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image