CG Crime : इलाके में फैली सनसनी.! अधेड़ की चाकू मारकर हत्या..मौके पर पहुंची एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम..पढ़ें पूरी ख़बर
ताजा खबरें

क्राइम

CG Crime : इलाके में फैली सनसनी.! अधेड़ की चाकू मारकर हत्या..मौके पर पहुंची एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम..पढ़ें पूरी ख़बर

CG Crime/ कोरबा. बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के दो नंबर दफाई इलाके में अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गई. खूनी वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान 52 वर्षीय तिरिथ राम यादव के रूप में हुई है, जो पेशे से राज मिस्त्री थे.

दरअसल जानकारी के मुताबिक, तिरिथ राम की हत्या देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच घर लौटते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कर दी गई. खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना स्थल पर बांकी मोंगरा पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है. मौके से हत्या में उपयुक्त धारदार चाकू भी बरामद किया गया है. 

बेटे पर हत्या का संदेह

 

फिलहाल, इस हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है. मृतक के बेटे पर संदेह है, क्योंकि अक्सर शराब पीने के बाद दोनों के बीच विवाद होता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave Your Comment

Click to reload image