CG Crime : दुष्कर्म पीड़िता मासूम 10 दिन जीने के लिए लड़ी..इलाज के दौरान आखिरकार थम गईं सांसें..बाल संप्रेक्षण गृह में है आरोपी..पढ़ें पूरी खबर
ताजा खबरें

क्राइम

CG Crime : दुष्कर्म पीड़िता मासूम 10 दिन जीने के लिए लड़ी..इलाज के दौरान आखिरकार थम गईं सांसें..बाल संप्रेक्षण गृह में है आरोपी..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Crime/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 10 दिन पहले 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना में पीड़िता ने रायपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह घटना खड़गवां चौकी क्षेत्र की है, जहां 1 जून को पीड़िता, जो अपने माता-पिता के साथ नानी के घर आई थी। उसके साथ उसी गांव के एक नाबालिग आरोपी ने दुष्कर्म किया था।

फिलहाल, घटना से डरी-सहमी पीड़िता ने 6 दिन तक इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। इस दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे अंबिकापुर के अस्पताल ले जाया गया, जहां इस जघन्य अपराध का खुलासा हुआ। जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया। वहीं इलाज के दौरान पीड़िता की हालत बिगड़ने पर उसे रायपुर रेफर किया गया, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी। लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गई। इस घटना की खबर ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। फ़िलहाल, पूरे मामले में पुलिस की विवेचना जारी है।

Leave Your Comment

Click to reload image