CG Breaking : CM विष्णुदेव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय को कंवर समाज प्रतिनिधिमंडल ने दी बधाई.. करमा तिहार के लिए किया आमंत्रण..पढ़ें पूरी ख़बर
ताजा खबरें

बिग ब्रेकिंग

CG Breaking : CM विष्णुदेव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय को कंवर समाज प्रतिनिधिमंडल ने दी बधाई.. करमा तिहार के लिए किया आमंत्रण..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/रायपुर। जापान और दक्षिण कोरिया प्रवास से लौटने के उपरांत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी एवं महासचिव नकुल चंद्रवंशी के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री निवास में भेंट की। 

दरअसल, इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री साय एवं उनकी धर्मपत्नी कौशिल्या साय को बधाई दी। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री साय को आगामी भादो एकादशी पर्व पर आयोजित होने वाले करमा तिहार के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। यह आयोजन दिनांक 03 सितम्बर 2025 को नवा रायपुर, अटल नगर स्थित नवीन मुख्यमंत्री निवास परिसर में संपन्न होगा। 

फिलहाल, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के उपाध्यक्ष थानसिंह दीवान, कोषाध्यक्ष बसंत दीवान, कार्यकारिणी सदस्य शिवकुमार कंवर, महानगर इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर पैंकरा, सचिव मनहरण चंद्रवंशी, सदस्य हेमलाल कंवर सहित युवा कंवर प्रभाग के युवा संरक्षक तीरमेंद्रू सिंह कंवर एवं टुकेश कंवर भी उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image