Jashpur Accident Breaking : युवक बाईक सहित पुलिया के नीचे गिरा..मौके पर ही तोड़ा दम..मृतक की हुई पहचान..पढ़ें पूरी खबर
कुनकुरी/जशपुर नगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी के गिना बहार के पास एक युवक बाईक सहित पुलिया के नीचे जा गिरा और थोड़ी ही देर में उसने दम तोड़ दिया । मृतक का नाम चन्दन यादव बताया जा रहा है।
फिलहाल, जानकारी के मुताबिक मृतक नवाखाई पर्व पर अपने दादा के घर बनकॉम्बो जा रहा था। रास्ते में उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और पुलिया से टकराकर नीचे गिर गई। हादसे में युवक को गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई शुरू की।
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क पहले से ही दुर्घटनाओं के लिए संवेदनशील है और पुलिया के पास मोड़ होने के कारण यहां कई हादसे हो चुके हैं। हादसे की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
