CG Big News : बीजापुर में 81 लाख रुपए के 20 इनामी समेत 30 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण.! CM साय बोले- लगातार कार्रवाई का परिणाम.. पढ़ें पूरी ख़बर
ताजा खबरें

बिग ब्रेकिंग

CG Big News : बीजापुर में 81 लाख रुपए के 20 इनामी समेत 30 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण.! CM साय बोले- लगातार कार्रवाई का परिणाम.. पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/रायपुर। बस्तर में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों और सरकार की बड़ी कामयाबी सामने आई है. बीजापुर में बुधवार को 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 20 इनामी नक्सली भी शामिल हैं. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर कुल 81 लाख रुपए का इनाम घोषित था. मुख्यमंत्री साय ने इसे प्रदेश सरकार की नवीन पुनर्वास नीति, नियद नेल्ला नार योजना और सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई का नतीजा बताया है.

दरअसल, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सरकार ने बस्तर के लोगों का विश्वास जीता है. इसी का परिणाम है कि बड़ी संख्या में माओवादी हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं.

फिलहाल, सीएम साय ने दावा किया कि नक्सल संगठन लगातार कमजोर हो रहे हैं और बस्तर अब शांति और विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, “हमारी डबल इंजन की सरकार मार्च 2026 तक देश को नक्सलमुक्त बनाने के संकल्प पर काम कर रही है.”

Leave Your Comment

Click to reload image