CG Crime : सेना का फर्जी पहचान पत्र दिखाकर गुमराह करने की कोशिश..यूपी के दो गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार
ताजा खबरें

बिग ब्रेकिंग

CG Crime : सेना का फर्जी पहचान पत्र दिखाकर गुमराह करने की कोशिश..यूपी के दो गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh Crime News/बिलासपुर। उसलापुर रेलवे स्टेशन में गांजा की तस्करी करते उत्तर प्रदेश के दो तस्करों को सिविल लाइन व एसीसीयू की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को भारतीय सेना का फर्जी पहचान पत्र दिखाकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे.

 

ज्ञात हो कि, एसीसीयू एवं थाना सिविल लाइन की टीम को उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना मिली. कार्रवाई के दौरान दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें पकड़कर पूछताछ की गई.

 

 

बनाया भारतीय सेना का फर्जी आईडी

वहीं, संदेही रूपेश सिंह ने भारतीय सेना का एक पहचान पत्र दिखाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. किंतु उसके हावभाव एवं पुलिस की सतर्कता से यह स्पष्ट हो गया कि उक्त आईडी फर्जी है. जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि आरोपी ने इस फर्जी आईडी का उपयोग कर ट्रेन की टिकट बनवाकर यात्रा की थी. इस पर एनडीपीएस अधिनियम के साथ-साथ बीएनएस की कूटरचना से संबंधित धाराएं भी जोड़ी गई हैं.

 

एक प्रयागराज तो दूसरी प्रतापगढ़ का निवासी

दरअसल, तलाशी में निवासी 25 वर्षीय रूपेश सिंह निवासी ग्राम कोटवा हनुमानगंज थाना हडिया जिला प्रयागराज और 38 वर्षीय विनोद कुमार सिंह निवासी वार्ड क्रंमाक 38 बुड़ियादेवी मंदिर थाना कोतवाली जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश के पास से 21 किलो 100 ग्राम गांजा एवं मोबाइल फोन जब्त किया गया.

 

सिडिंकेट का पता लगाने की कोशिश

फिलहाल, आरोपियों से एसीसीयू व थाना सिविल लाइन की टीम पूछताछ कर रही है. पूछा जा रहा है कि गांजा कहां से लेकर आ रहे हैं और कहां खपाने जा रहे हैं. इस पूरे नेटवर्क की एंड-टु-एंड इन्वेस्टिगेशन की जा रही है तथा इस सिंडिकेट के अन्य सदस्यों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Leave Your Comment

Click to reload image