Jashpur Breaking : युवाओं के लिए सुनहरा अवसर.! जशपुर में विभिन्न 92 पदों पर होगी भर्ती..29 जुलाई को होगी रोजगार मेला और प्लेसमेंट कैंप का आयोजन..पढ़ें पूरी ख़बर
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, जशपुर द्वारा 29 जुलाई 2025 को रोजगार मेला एवं प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुल 92 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
वहीं, जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में तीन प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग ले रही हैं – आकाश ऑटोमोबाइल्स जशपुर, स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा. लि., और एसबीआई इंश्योरेंस।
रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है:
▪️ आकाश ऑटोमोबाइल्स, जशपुर (कुल 12 पद)
सेल्स मैनेजर – 1 पद
सेल्समेन – 2 पद
वर्कशॉप मैनेजर – 1 पद
वर्कशॉप सुपरवाइजर – 2 पद
फील्ड वर्कर – 2 पद
मैकेनिक – 3 पद
अकाउंटेंट – 1 पद
▪️ स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा. लि. (कुल 60 पद)
फील्ड ऑफिसर – 10 पद
कलेक्शन ऑफिसर – 20 पद
(शेष पदों का विवरण मौके पर दिया जाएगा)
▪️ एसबीआई इंश्योरेंस (कुल 20 पद)
लाइफ मित्र – 10 पद
एडवाइजर – 10 पद
दरअसल, जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 29 जुलाई को सुबह 11:00 बजे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, जशपुर में उपस्थित होकर इस प्लेसमेंट कैंप में भाग ले सकते हैं।
फिलहाल, यह आयोजन जिले के युवाओं के लिए न केवल रोजगार पाने का अवसर है, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में करियर की दिशा तय करने का एक अहम मौका भी है।
