माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 2 फरवरी को बसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर बसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। ज्ञातव्य है कि बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ज्ञान की देवी माता सरस्वती प्रकट हुई थी। वीणावादिनी का उक्त पर्व छोटे बच्चों के स्लेट पट्टी में अक्षर ज्ञान प्रारंभ कर लिखित रूप में मनाया जाता है। बसंत पंचमी उत्सव का विशेष महत्व है। विद्या एवं बुद्धि की देवी मां सरस्वती की आराधना से व्यक्ति को कला, संगीत, वाद्ययंत्र का ज्ञान तो होता ही है, इसके साथ ही नई फसल आने के अवसर पर उक्त महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। प्रदेश में इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक संगठनों द्वारा मां वीणावादिनी की पूजा के उपरांत गीत, संगीत, नृत्य नाटिका एवं भक्ति गीतों का आयोजन जगह जगह किया जाएगा।
