वनांचल ग्राम सिंघीझाप में जंगलों से घिरे प्राकृतिक वातावरण के बीच हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस,ग्रामीणों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रभात फेरी निकालकर पूरे गांव में फैलाया देशभक्ति का संदेश
ताजा खबरें

बड़ी खबर

वनांचल ग्राम सिंघीझाप में जंगलों से घिरे प्राकृतिक वातावरण के बीच हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस,ग्रामीणों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रभात फेरी निकालकर पूरे गांव में फैलाया देशभक्ति का संदेश

निरंजन मोहन्ती-नारायणपुर

 

छाल 26 जनवरी 2026 :
धरमजयगढ़ विकासखंड के अंतर्गत स्थित वनांचल ग्राम सिंघीझाप चारों ओर घने जंगलों और हरियाली से घिरा हुआ गांव है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस गांव में स्थित प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला सिंघीझाप परिसर में गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। सुबह से ही गांव में राष्ट्रीय पर्व को लेकर उत्सव का माहौल देखने को मिला।

गणतंत्र दिवस पर विद्यालय से निकली प्रभात फेरी, गांव में गूंजे देशभक्ति के नारे

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के छोटे-छोटे नन्हे छात्र-छात्राओं, गांव के पुरुष-महिलाओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए निकाली गई। प्रभात फेरी के दौरान देशभक्ति नारों से गांव का वातावरण देशप्रेम से ओत-प्रोत हो गया।

ग्राम गोटिया रति राम राठिया ने सुबह 7:30 बजे किया ध्वजारोहण

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः सुबह साढ़े 7 बजे ग्राम के गोटिया श्री रति राम राठिया द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई। ध्वजारोहण के पश्चात सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया।

नन्हे बच्चों की छत्तीसगढ़ी गीत-नृत्य प्रस्तुति ने बांधा समां

ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत एवं लोकनृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। बच्चों की मासूम और उत्साहपूर्ण प्रस्तुति को देखकर उपस्थित ग्रामीणों ने तालियों की गूंज के साथ उनका हौसला बढ़ाया।

शिक्षिकाओं द्वारा लगाया गया नव साक्षरता का स्टॉल, ग्रामीणों को किया गया जागरूक

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा नव साक्षरता अभियान से संबंधित एक स्टॉल भी लगाया गया। इस स्टॉल के माध्यम से ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व, पढ़ने-लिखने की आवश्यकता और साक्षरता से जुड़ी जानकारी दी गई।

प्रधान पाठक कैलाश सोनी ने किया मंच संचालन, बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद

कार्यक्रम का मंच संचालन प्रधान पाठक श्री कैलाश सोनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं, शिक्षकगण तथा गांव के बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave Your Comment

Click to reload image