पत्थलगांव क्षेत्र में लोनर हाथियों का बढ़ता खतरा, हाथी हमले में दो ग्रामीण गंभीर घायल,वन विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट, ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील
जशपुरनगर, 23 जनवरी 2026/ वन विभाग जशपुर द्वारा आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पत्थलगांव परिक्षेत्र में लोनर हाथियों की सक्रियता को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने जानकारी दी है कि पत्थलगांव परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामझोर, महेशपुर, सराईटोला एवं खजरीकुड़केल के आसपास वर्तमान में 04 लोनर हाथी विचरणरत हैं। वन विभाग ने क्षेत्र के समस्त ग्रामीणजनों से अपील की है कि वे अत्यधिक सतर्कता बरतें। किसी भी प्रयोजन से अकेले वन क्षेत्र अथवा खेतों की ओर न जाएँ। यदि कहीं हाथी दिखाई दे, तो तत्काल इसकी सूचना वन विभाग अथवा नजदीकी वन अमले को दें तथा वन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करें। विभाग द्वारा स्थिति पर सतत निगरानी रखते हुए मानव-हाथी द्वंद को न्यूनतम करने हेतु सभी आवश्यक एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं।
वन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार परिक्षेत्र पत्थलगांव अंतर्गत 21 जनवरी की रात्रि को तपकरा परिक्षेत्र से एक अत्यंत आक्रामक स्वभाव का लोनर हाथी पथलगांव परिक्षेत्र के जामझोर बीट होते हुए खाडामाचा परिसर में विचरण करता हुआ ग्राम खाडामाचा पहुँचा। 22 जनवरी की प्रातः लगभग 06:00 बजे, ग्राम खाडामाचा निवासी श्री रामसाय नाग, पिता बागराम, उम्र 65 वर्ष एवं श्री संदीप नाग पिता जेठूराम, उम्र 09 वर्ष शौच क्रिया हेतु खेत की ओर गए थे। इसी दौरान उनकी आक्रामक लोनर हाथी से आकस्मिक मुठभेड़ हो गई, जिसमें हाथी के हमले से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग द्वारा तत्परता दिखाते हुए घायलों को तत्काल समीपस्थ अस्पताल पहुँचाकर चिकित्सकीय उपचार प्रारंभ कराया गया। वर्तमान में दोनों घायलों की स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए संबंधित क्षेत्र में तत्काल अलर्ट जारी किया गया है। वन विभाग की हाथी गश्ती टीम एवं त्वरित प्रतिक्रिया दल द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है तथा ग्रामीणों को हाथियों की उपस्थिति के संबंध में निरंतर जानकारी दी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव सुनिश्चित किया जा सके।
