26 जनवरी से एक माह तक चलने वाले जतरा मेला की तैयारियां तेज,कलेक्टर की अध्यक्षता में संयुक्त बैठक, सुरक्षा, ट्रैफिक, स्वच्छता और बिजली व्यवस्था पर दिए गए सख्त निर्देश,रात 9 बजे के बाद डीजे-लाउडस्पीकर पर पूर्ण प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
ताजा खबरें

बड़ी खबर

26 जनवरी से एक माह तक चलने वाले जतरा मेला की तैयारियां तेज,कलेक्टर की अध्यक्षता में संयुक्त बैठक, सुरक्षा, ट्रैफिक, स्वच्छता और बिजली व्यवस्था पर दिए गए सख्त निर्देश,रात 9 बजे के बाद डीजे-लाउडस्पीकर पर पूर्ण प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

जशपुरनगर 22 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने बुधवार को जतरा मेला आयोजन के संबंध में आयोजन समिति, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग स्वास्थ्य विभाग, और नगर पालिका के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। 

कलेक्टर ने आयोजन समिति को शासन के नियमों का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए हैं। जतरा मेला आगामी 26 जनवरी से चालू होकर एक माह तक चलेगा। कलेक्टर ने मेला स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही नगर सेना के अधिकारी को फायर ब्रिगेड वाहन की व्यवस्था, पुलिस, राजस्व और स्वास्थ विभाग की टीम की भी ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि आगामी फरवरी माह से बच्चों का बोर्ड परीक्षा होनी वाली इसको ध्यान में रखते हुए रात 9 बजे के बाद किसी भी प्रकार लाउडस्पीकर, डीजे, संगीत के कार्यक्रम नहीं आयोजित होंगे उन्होंने कहा की नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।

कलेक्टर ने विघुत विभाग के अधिकारियों को विघुत आपूर्ति देते समय अच्छे से चेक करने के निर्देश दिए हैं। मेला परिसर की नगर पालिका अधिकारी को नियमित साफ सफाई की व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए कहा है।
 मेला परिसर में खोया पाया केन्द्र और पुलिस सहायता केंद्र की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत सहायक कलेक्टर अनिकेत अशोक राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका के अधिकारी और मेला आयोजन समिति के लोग उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कहा कि मेला परिसर के आस पास कोई बड़ा वाहन प्रवेश नहीं करेगा इसका का भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। चार पहिया वाहन और टू व्हीलर के लिए अलग अलग पार्किंग की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मेला परिसर में सी सी टीवी कैमरा लगाने के भी निर्देश दिए हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image