ऑपरेशन शंखनाद का असर: जशपुर पुलिस ने गौ तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम की,जंगल के रास्ते पैदल झारखंड ले जाए जा रहे थे,ग्रामीणों की सतर्कता से 04 गौ वंश सुरक्षित,
ताजा खबरें

बड़ी खबर

ऑपरेशन शंखनाद का असर: जशपुर पुलिस ने गौ तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम की,जंगल के रास्ते पैदल झारखंड ले जाए जा रहे थे,ग्रामीणों की सतर्कता से 04 गौ वंश सुरक्षित,

जशपुर, 20 जनवरी 2026 / संवाददाता

गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत थाना आस्ता क्षेत्रांतर्गत ग्राम खोंगा में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 04 नग गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशन में जशपुर पुलिस लगातार गौ तस्करी पर सख्त प्रहार कर रही है। ऑपरेशन शंखनाद के अंतर्गत अब तक जिले में 146 मामलों में 1410 गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराया जा चुका है तथा 243 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

ग्रामीणों की सूचना से हुआ खुलासा

दिनांक 18 जनवरी 2026 की रात करीब 08 बजे ग्राम खोंगा के ग्रामीणों ने थाना आस्ता पुलिस को सूचना दी कि दो संदिग्ध व्यक्ति कुछ गौ वंशों को बेरहमी से मारते-पीटते हुए जंगल के रास्ते पैदल हांक कर झारखंड राज्य की ओर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना आस्ता पुलिस तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँची।

मौके पर एक आरोपी पकड़ा गया

पुलिस ने देखा कि ग्रामीणों द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को 04 नग गौ वंशों सहित पकड़ कर रखा गया था। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बनर्जी भगत (55 वर्ष), निवासी ग्राम डड़गांव, चौकी मनोरा, जिला जशपुर बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने एक साथी के साथ उक्त गौ वंशों को झारखंड ले जा रहा था।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके फरार साथी को भी चिन्हित कर लिया है, जिसकी पतासाजी जारी है और शीघ्र गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है।

गौ वंशों का कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण

पुलिस द्वारा सभी 04 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद कर पशु चिकित्सक से उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जिसमें वे सुरक्षित पाए गए।

कानूनी कार्रवाई

थाना आस्ता में आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 एवं 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी बनर्जी भगत के द्वारा अपराध स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक अर्जुन यादव, प्रधान आरक्षक कोसमोस बड़ा, आरक्षक अरुण तिग्गा, दीपक भगत, अनंत भगत एवं दिनेश भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एसएसपी का स्पष्ट संदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने कहा—

“ग्रामीणों के सहयोग से 04 नग गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। गौ तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऑपरेशन शंखनाद पूरी सख्ती से जारी रहेगा।”

Leave Your Comment

Click to reload image