ब्रह्मनिष्ठालय सोगड़ा के तत्वाधान में चढ़िया संगम तट पर श्रद्धा, साधना और संकल्प के साथ मनाया जाएगा अधोरेश्वर भगवान राम जी का अनन्य दिवस पर्व

जशपुर/नारायणपुर 16 जनवरी 2026 : ब्रह्मनिष्ठालय सोगड़ा के तत्वाधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी परमपूज्य अधोरेश्वर भगवान राम जी का अनन्य दिवस पर्व श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा। यह पर्व माघ कृष्णपक्ष चतुर्दशी, संवत 2082 के अवसर पर 17 जनवरी 2026, शनिवार को चाड़िया संगम तट पर आयोजित होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल अधोरेश्वर आसन एवं सर्वेश्वरी ध्वज के साथ सोगड़ा आश्रम से चाड़िया संगम तट के लिए प्रस्थान से होगी। संगम तट पर पहुंचने के पश्चात ध्वजारोहण किया जाएगा, जिसके बाद विधिवत पूजन, आरती एवं हवन संपन्न होंगे। इसके उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा।
दोपहर में धर्म एवं साधना विषयक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संतों एवं श्रद्धालुओं द्वारा अपने विचार साझा किए जाएंगे। इसके बाद भजन कार्यक्रम होगा। संध्या समय पुनः पूजन एवं आरती के पश्चात अधोरेश्वर आसन एवं सर्वेश्वरी ध्वज के साथ सोगड़ा आश्रम वापसी की जाएगी।
आयोजकों ने बताया कि अनन्य दिवस के अवसर पर चाड़िया संगम तट पर स्नान एवं अधोरेश्वर पूजन का विशेष धार्मिक महत्व माना जाता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
