CG Crime: नारायणपुर थाना क्षेत्र में फिर चोरी,घर का ताला तोड़ा फिर 2 लाख से अधिक कीमत की बाइक का हेंडिल लॉक तोड़ ले भागे चोर
नारायणपुर :- नारायणपुर थाना क्षेत्र साहीडाँड़ से अज्ञात चोर ने दो दोपहिया वाहन पार कर दिया। इस मामला में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार साहीडाँड़ निवासी प्रार्थी अनमोल पिता राम किशोर दास 22 वर्ष ने नारायणपुर थाना में शिकायत किया कि वह अपनी बाइक क्रमांक सीजी 14 एम यू 6433 को अपने घर के अंदर में रखा था,तभी अज्ञात चोर ने बाउंड्रीवाल गेट का ताला तोड़ा ओर घर के अंदर खड़ी बाइक का हेंडिल लॉक को भी तोड़कर उसे पार कर दिया। चोरी गए बाइक की कीमत करीब 2 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
