भाजपा यह बताए कि अभी तक कितने वादे किए, और कितने पूरे किए ?,बागी होकर चुनाव लडने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : दीपक बैज
ताजा खबरें

बड़ी खबर

भाजपा यह बताए कि अभी तक कितने वादे किए, और कितने पूरे किए ?,बागी होकर चुनाव लडने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : दीपक बैज

रायपुर : बीजेपी के घोषणा पत्र और डिप्टी सीएम  अरुण साव के बयान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख दीपक बैज ने जवाबी हमला करते हुए दो टूक कहा कि भाजपा यह बताए कि अभी तक कितने वादे किए हैं, और कितने पूरे किए हैं? पहले अपने पुराने वादों को तो पूरा कर लें, इसके बाद जनता से नए वादे करें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा में बागी होकर चुनाव लडने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. इसके साथ उन्होंने कहा कि अधिकृत प्रत्याशी होने के बावजूद नाम वापस लेने वालों पर भी कार्रवाई हो सकती है. वहीं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रचार में तेजी आने की बात कहते हुए कहा कि शानदार जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा है. एक साल में सरकार ने कुछ काम नहीं किया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रचार अभियान की कमान संभालने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नगरी निकाय क्षेत्रों में क्या किया, यह जनता को बताएं. एक साल में सरकार ने कुछ भी नहीं किया. जनता के बीच झूठे वादे करके आएंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image