विश्व सायकल दिवस : 1 जून को सुबह 7 बजे हॉकी स्टेडियम से निकाली जाएगी सायकल रैली
31-May-2025 8:12:31 pm
1008
जशपुर : विश्व सायकल दिवस के उपलक्ष्य में रविवार एक जून को प्रात : 7 बजे '' फिट इंडिया,फिट जशपुर के तहत सायक्लिंग ड्राइव का आयोजन हॉकी स्टेडियम जशपुर से किया जा रहा है। आम नागरिक जनप्रतिनिधिगण और स्कूली बच्चे, अधिकारियों और कर्मचारियों को साइक्लिंग ड्राइव में शामिल होने हेतु विनम्र अपील है |
