अवधूत भगवान राम की तपोभूमि आदर्श ग्राम सोगडा में भारतीय सेना के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा....उमड़ा जन सैलाब सभी ने एकजुटता और देशभक्ति का दिया संदेश
ताजा खबरें

बड़ी खबर

अवधूत भगवान राम की तपोभूमि आदर्श ग्राम सोगडा में भारतीय सेना के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा....उमड़ा जन सैलाब सभी ने एकजुटता और देशभक्ति का दिया संदेश

जशपुर : भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन सिंदूर को समर्थन देने के लिए विकासखंड मनोरा के आदर्श ग्राम जिसे अवधूत भगवान राम की तपोभूमि भी कहा जाता है में देशभक्ति एवं ऑपरेशन सिंदूर के सफलता संबंधित नारे गूंज रहे थे, सर्वप्रथम शासकीय हाई स्कूल सोगडा में प्राचार्य श्रीमती निर्मला तिर्की की अध्यक्षता में सभा का आरंभ हुआ जहां सुबह से ही ग्रामीण बच्चे,शिक्षक व छात्र अभिभावक स्वप्रेरित उपस्थित हुए। कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल, बी आर सी.सी.तरुण पटेल, ग्राम पंचायत सोगाडा की सरपंच श्रीमती बांधो बाई, प्राचार्य श्रीमती निर्मला तिर्की, परियोजना अधिकारी (उल्लास) विपिन विकास खरे, सीएसी अजीत सिदार, सोगडा आश्रम प्रभारी श्री विनीत सिंह शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोगडा के प्रधान पाठक श्री राजेंद्र यादव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डूमरटोली के प्रधान पाठक प्रवीण कुमार पाठक अपने समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित हुए इस रैली में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत भी ग्राम वासियों के साथ सम्मिलित हुई तिरंगा रैली गांव के भ्रमण पश्चात हाई स्कूल सोगडा के खेल मैदान में कार्यक्रम का समापन किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी  ने सभी उपस्थित शिक्षकों, छात्रों अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों को कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद प्रदान किये।

Leave Your Comment

Click to reload image