प्रधानमंत्री आवास के पक्के मकान की चाबी पा कर एक माँ ने मुख्यमंत्री श्री साय को स्नेह भरे हाथों से उनके गाल को छु कर दिया आशीर्वाद
ताजा खबरें

बड़ी खबर

प्रधानमंत्री आवास के पक्के मकान की चाबी पा कर एक माँ ने मुख्यमंत्री श्री साय को स्नेह भरे हाथों से उनके गाल को छु कर दिया आशीर्वाद

रायपुर : बीजापुर जिले के उसुर विकासखंड के करेगुट्टा पहाड़ी  की तलहटी में स्थित गांव से उठी एक माँ की करुणा और कृतज्ञता—ग़लगम में आयोजित सुशासन तिहार में प्रधानमंत्री आवास की चाबी पाकर 62 वर्षीय शम्मी दुर्गम भावुक हो उठीं।  मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से चाबी लेते हुए उन्होंने स्नेहभरे हाथों से उनके गाल को छुआ, फिर अपने होंठों से उस हाथ को लगाया—जैसे कोई माँ अपने बेटे को आशीर्वाद दे रही हो। यह दृश्य केवल एक पक्का घर मिलने की ख़ुशी नहीं, बल्कि शासन पर एक माँ का वात्सल्यपूर्ण विश्वास था।

Leave Your Comment

Click to reload image