2 करोड़ 97 लाख से बनेगी कपरी नदी में स्टापडेम सह काजवे.......जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों की मौजूदगी में किया भूमिपूजन,,,,,,दर्जनों किसानों के डेढ़ सौ हेक्टयर में होगी सिचाई
जशपुर / नारायणपुर : दो करोड़ सन्तानबे लाख की लागत से नारायणपुर के नगरवन में कपरी नाला पर स्टाप डेम सह पुलिया का निर्माण कराया जाएगा। इस डेम निर्माण के बाद करीब डेढ़ सौ हेक्टयर में सिंचाई हो सकेगी। साथ ही ऐतिहासिक स्वयं भू महादेव मंदिर आने जाने के लिए भरी बरसात में भी ग्रामीणों को परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पहल से इसके लिए मंजूरी मिल गई है ।
स्टाप डेम निर्माण के लिए नारायणपुर नगर वन में भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय के द्वारा विधि विधान से आचार्य पण्डित उमेश पाठक के मन्त्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर डेम निर्माण का भूमिपूजन किया गया। अपने संबोधन में सालिक साय ने कहा कि नगरवन पर स्टाप डेम सह पुलिया के लिए ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे थे। जिसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने स्टाप डेम निर्माण के लिए दो करोड़ 97 लाख की स्वीकृति दी है उन्होंने कहा कि जल्द ही कपरी नाला में डेम का निर्माण हो जाएगा। इससे करीब डेढ़ सौ हेक्टयर में सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। और ऐतिहासिक शिव मंदिर में बरसात के मौसम में भी आने जाने में भक्तों को कोई परेशानी नही होगी।किसान समृद्ध हो इसके लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है और किसानों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला ले रही है
विशिष्ट अथिति के रूप में उपस्थित माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष सम्भु नाथ चक्रवती ने कहा कि शासन द्वारा ग्रामीणों को लाभान्वित कराने के लिए कई योजनाएं संचालित कर विकास की मुख्यधारा से जोडने का प्रयास किया जा रहा है। साय सरकार द्वारा प्रदेश में किसानों के लिए सिंचाई का रकबा बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।विकास के तहत नदी. नालो का संरक्षण, तालाबों का गहरीकरण, सिंचाई जलाशयों व नहरों की मरम्मत, एनीकटों का निर्माण सहित भू. जल स्तर बढ़ाने के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
सिचाई विभाग के एस डी ओ अखिलेश धृतलहरे ने बताया कि नगरवन कपरी नाला में दो करोड़ सन्तानबे लाख की लागत से स्टाप डेम के साथ काजवे का निर्माण का भूमिपूजन आज जिला पंचयात अध्यक्ष सालिक साय ने माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष श्री चक्रवती सहित जनप्रतिनिधि,एवं ग्रामीणजन के उपस्थिति में किया किया गया है अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस डेम की लंबाई 45 मीटर और ऊंचाई 2.5 मीटर होगी,लगभग साढ़े तीन मीटर के करीब चौड़ाई होगी जिससे आने जाने के लिए रास्ता होगा,इस डेम के निर्माण से लगभग डेढ़ सौ से अधिक हेक्टयर में सिचाई होगी,इस एनीकेट में लगभग 0.02 मिलियन घन मीटर जल भराव की क्षमता होगी।
इस भूमि पूजन के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य,जनपद उपाध्यक्ष-तथा सदस्य,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष,महिला मंडल अध्यक्ष,नगरवन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य,स्थानीय जनप्रतिनिधि,भाजपा कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
