यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश,10वीं उत्तीर्ण परसेंटेज में जशपुर जिला लगातार दूसरी बार रहा प्रदेश में अव्वल
ताजा खबरें

बड़ी खबर

यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश,10वीं उत्तीर्ण परसेंटेज में जशपुर जिला लगातार दूसरी बार रहा प्रदेश में अव्वल

जशपुर : शिक्षा सत्र 2024-25 के‌ लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा जारी 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम के पासिंग परसेंटेज में जशपुर जिला 94.01 प्रतिशत के साथ पुरे प्रदेश के सभी ज़िलों में प्रथम स्थान पर रहा है। वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 94.22 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रहा है। 
          जिला कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जशपुर जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए संचालित यशस्वी जशपुर कार्य योजना वरदान‌ साबित हो रही है। लगातार दूसरे वर्ष जशपुर जिला 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान पर रहा है।
    इस उपलब्धि पर कलेक्टर रोहित व्यास और सीईओ अभिषेक कुमार ने सभी शिक्षकों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों के साथ उनके पालको को भी शुभकामनाएं दी हैं। कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा कि यह उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम शिक्षकों और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है।
    यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी सभी विद्यालयों में परीक्षा के ब्लूप्रिंट के आधार पर अभ्यास और मूल्यांकन ,  बोर्ड परीक्षा के दृष्टिकोण से प्री बोर्ड 1 और प्री बोर्ड 2 परीक्षा , मिशन 40 डेज की गतिविधियां कराई गई थी। जिससे इस वर्ष भी जिले का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। 
      जिले की उपलब्धि पर  सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी प्रशांत कुशवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी पीके भटनागर  सहित यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता , सदस्य संजीव शर्मा , अवनीश पांडेय ने शुभकामनाएं दी है।

Leave Your Comment

Click to reload image