जिला परियोजना समन्वयक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 शिक्षकों को किया सम्मानित,विनोबा ऐप्प से स्कूलों में नवाचारी शिक्षा को दिया जा रहा प्रोत्साहन
ताजा खबरें

बड़ी खबर

जिला परियोजना समन्वयक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 शिक्षकों को किया सम्मानित,विनोबा ऐप्प से स्कूलों में नवाचारी शिक्षा को दिया जा रहा प्रोत्साहन

जशपुर: जिला कलेक्टर  रोहित व्यास के मार्गदर्शन में ओपन लिंक्स फाऊंडेशन (विनोबा एप) द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। जिले में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए 11 शिक्षकों को जिला परियोजना समन्वयक नरेंद्र सिन्हा ने  प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इस संबंध में विनोबा टीम के डिविजन मैनेजर  जितेंद्र सिंग ने बताया कि जिले के शिक्षकों द्वारा मार्च माह में किये गए शिक्षकीय कार्यों जैसे बोलेगा बचपन  एवं नवाचारी गतिविधियों को विनोबा ऐप्प में अपलोड किया था। गतिविधियों के विश्लेषण के पश्चात उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को चयनित किया गया था। साथ ही प्रोग्राम मैनेजर अजहर शेख ने बताया कि  बोलेगा बचपन के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में कविता, कहानी वाचन  और बच्चों के आत्मविश्वास स्तर को बढ़ाने का कार्य किया जाता है। इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। 
उल्लेखनीय है कि विनोबा भावे की टीम जिले में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एफएलएन,  जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी में सहयोग के साथ डाटा कलेक्शन का कार्य यशस्वी जशपुर के समन्वय में कर रही है। यह कार्यक्रम कलेक्टर के मार्गदर्शन में यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता के द्वारा संचालित कराया जा रहा है। 
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ में कार्य करने वाली गैर सरकारी संस्थान ओपन लिंक फाउंडेशन के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने के लिए विनोबा ऐप्प का विकास किया गया है। 
इस अवसर पर मार्च माह में  सेजेस जशपुर से रजिया सुल्तान, शासकीय प्राथमिक शाला भींजपुर से अनीता सिंह, शासकीय प्राथमिक शाला नदीडीपा से अनुपमा कुजूर,  शासकीय प्राथमिक शाला बगिया लोंगरी से हेमंत कुमार खूंटे, सेजेस बगीचा से शिल्पा पांडे, शासकीय माध्यमिक शाला पंडरीपानी से अंचला किशोरी साय , शासकीय माध्यमिक शाला डूमर टोली से मंत्री बाई , शासकीय प्राथमिक शाला मर्गा से भगवती राठिया,  साथ ही जिला स्तरीय पोस्ट ऑफ मंथ के विजेता शासकीय प्राथमिक शाला सारापानी से हेमलता जगत, शासकीय प्राथमिक शाला नदीडिपा से रीना रानी गोस्वामी,  शासकीय प्राथमिक शाला बड़े गम्हरिया से श्री मती चौहान एवं संकुल डूमरबहार से संकुल समन्वयक सुरेश कुमार  को वितरण किया गया। इस उपलब्धि पर यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा , अवनीश पांडेय एवं ओपन लिंक फाउंडेशन से सोमनाथ साहू  ने विजेता शिक्षकों को बधाई दी ।

Leave Your Comment

Click to reload image