रामेश्वर गहिरा गुरू महाविद्यालय बगीचा में सभी छात्र छात्राओं को देश को नशा मुक्त बनाने का दिलाया गया शपथ
जशपुर : कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवाओं को जोड़ने की दिशा में संत रामेश्वर गहिरा गुरू महाविद्यालय बगीचा में अध्ययनरत सभी छात्र/छात्राओं को देश को नशा मुक्त बनाने का शपथ दिलाया गया। नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत एकजूट होकर सभी युवाओं ने प्रतिज्ञा किया कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्त करायेंगे क्योकि बदलाव की शुरूआत अपने आप से होनी चाहिए। सभी युवाओं ने मिलकर अपने जिले जशपुर तथा राज्य छत्तीसगढ़ को नशा मुक्त कराने का दृढ़ संकल्प लिया। सभी युवाओं को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा के द्वारा शपथ दिलाया गया कि ’’ मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि अपने देश को नशा मुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुरूप हर संभव प्रयास करूंगा। जय हिन्द ’’ उक्त शपथग्रहण कार्यक्रम में संत रामेश्वर गहिरा गुरू महाविद्यालय बगीचा में अध्ययनरत सभी छात्र/छात्राओं महाविद्यालय के प्राचार्य शरद नेताम, तहसीलदार महेश्वर उईके, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एम.आर.यादव एवं कॉलेज के सभी प्राध्यापक उपस्थित थे।
