प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं-हरिओम शर्मा : मुख्य अभियंता,अधिकारियों के निरीक्षण से ठेकेदार हुए सतर्क,गुणवत्तपूर्वक कार्य कर जल्द पूर्ण करने के दिये  निर्देश
ताजा खबरें

बड़ी खबर

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं-हरिओम शर्मा : मुख्य अभियंता,अधिकारियों के निरीक्षण से ठेकेदार हुए सतर्क,गुणवत्तपूर्वक कार्य कर जल्द पूर्ण करने के दिये  निर्देश

जशपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में सड़क निर्माण और रखरखाव कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों एवं ठेकेदारों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास योजना रायपुर के मुख्य अभियंता हरि ओम शर्मा ने पिछले दिनों जशपुर जिले के मनोरा ब्लाक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का गहन निरीक्षण किया।मुख्य अभियंता ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए तीन-स्तरीय जांच प्रणाली पर जोर दिया। उन्होंने ठेकेदारों को किसी भी स्थिति में गुणवत्ता से समझौता न करने की चेतावनी दी है।
    जशपुर जिले के विकासखंड मनोरा में पी.एम. जनमन अंतर्गत स्वीकृत कुल 09 सड़कों के माध्यम से 13 PVTG बसाहटों को पक्की सड़क से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्य अभियंता हरिओम शर्मा द्वारा जशपुर जिले के मनोरा विकासखण्ड में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय योजना के अंतर्गत पहुंचविहीन पहाड़ी क्षेत्र में बनाई जा रही 03 सड़को का निरीक्षण 13 अप्रैल को किया गया तथा सड़क कार्य को गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराने के साथ ही जल्द पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिये गये।साथ ही जनमन के कार्यों को लेकर अधिकारी कर्मचारियों को कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त किया।

मुख्य अभियंता द्वारा टीआर-05 से बंधकोना "बी" लम्बाई 1.70 किमी. टीआर-05 से भंवरपाठ लम्बाई 1.70 किमी. एवं एल-45 से भुरूघाट लम्बाई 4.70 किमी. कुल 03 सड़कों का निरीक्षण किया गया। सुदूर पहाड़ी इलाके में बसे विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह और राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति जो की मुख्य धारा से जोड़ने में अहम भूमिका अदा करेगी। उक्त दो सड़क निर्माण कार्य मेसर्स विनोद कुमार जैन एवं 1 सड़क ठेकेदार मेसर्स अभय कन्ट्रक्शन, द्वारा किया जा रहा है।

विकासखण्ड मनोरा अंतर्गत कुल 04 संधारण अवधि चल रहे सड़कों का निरीक्षण किया गया जिसमें कार्यों का ठेकेदार अधिकारी / कर्मचारियों को कार्यो के प्रति असंतोष व्यक्त किया गया। टीआर-06 से गुतकिया लम्बाई 5.40 किमी, घाघरा से सोनक्यारी लम्बाई 25.06 किमी, टी-02 मनोरा से डड़गांव लम्बाई 10.42 किमी एवं एल-27 से डुमरटोली लम्बाई 6.09 किमी. का निरीक्षण के दौरान सड़क के शोल्डर पर झाड़ी कटिंग एवं सफाई सड़क के दोनो ओर वृक्षो की पुताई करने एवं बोर्ड की पेंटिंग किमी स्टोन की पेंटिंग, रोड़ मार्किंग टनिंग एवं जेबरा मार्किंग नवीनीकरण एवं डिफेक्टिव बोर्ड एवं PMGSY मानक विहिन बोर्ड को बदलने एवं पुल-पुलिया की पैरापेट एवं विलगार्ड सहित पोताई करने के शख्त निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता सोहन चन्द्र, एस.एन. साय कार्यपालन अभियंता एवं विभाग के सहायक अभियंता, उपअभियंता तथा ठेकेदार उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image