जशपुर शहर के मटन-मछली व्यवसाईयों के साथ बुधवार को नगर पालिका के सभागार में बैठक का किया गया है आयोजन 
ताजा खबरें

बड़ी खबर

जशपुर शहर के मटन-मछली व्यवसाईयों के साथ बुधवार को नगर पालिका के सभागार में बैठक का किया गया है आयोजन 


जशपुर:  शहर में अव्यवस्थित ढंग से चल रहे मांसहार बाजार को व्यस्थित करने की कवायद नगर सरकार ने शुरू कर दी है। शहर के मटन-मछली व्यवसाईयों के साथ बुधवार को पालिका के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में शहर के साप्ताहिक बाजार में संचालित तात्कालिक रूप से व्यस्थित करने और इसे सुनियोजित तरीके से शहर से बाहर शिफ्ट करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय ने बताया कि लंबे समय से मांसाहार बाजार को शहर से बाहर शिफ्ट करने की मांग शहरवासियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा की जा रही है। इसे देखते हुए इस बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होनें बताया कि इस बैठक में व्यवसाईयों से उनकी राय ली जाएगी ताकि बाजार शिफ्ट करने के दौरान कोई समस्या ना हो। उल्लेखनिय है कि 10 जून 2022 को इस मटन मार्केट को लेकर उस समय बड़ा बवाल हो गया था जब कुछ लोगों ने कथित रूप से एक दुकान से गौमांस पकड़ने का दावा किया था। घटना के बाद शहर में तनाव की स्थिति बन गई थी। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मांसाहार बाजार को शहर से बाहर टिकैतगंज रोड में शिफ्ट करने की योजना बनाते हुए,जमीन का चिन्हांकन भी कर दिया था। लेकिन इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। कुछ महिनों के बाद इस बाजार को सरकारी शराब दुकान के पास बांकी नदी के किनारे शिफ्ट करने की योजना बनाई गई। लेकिन नदी का पानी प्रदूषित होने की आशंका जताते हुए स्थानीय रहवासियों ने नगर सरकार की इसयोजना का कड़ा विरोध किया। इससे यह योजना भी बंद हो गई थी। अब एक बार फिर नगर सरकार इस समस्या के निदान के लिए सक्रिय हुई है।

Leave Your Comment

Click to reload image