प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के अंतर्गत सोगड़ा डेम बना ग्रामीण आजीविका का सशक्त मॉडल, एडिशनल सेंट्रल नोडल ऑफिसर श्री बी.के. पुरूशटी ने मछली पालन गतिविधियों का किया स्थल निरीक्षण
ताजा खबरें

बड़ी खबर

प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के अंतर्गत सोगड़ा डेम बना ग्रामीण आजीविका का सशक्त मॉडल, एडिशनल सेंट्रल नोडल ऑफिसर श्री बी.के. पुरूशटी ने मछली पालन गतिविधियों का किया स्थल निरीक्षण

जशपुरनगर 27 जनवरी 2026 /प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजनांतर्गत एडिशनल सेन्ट्रल नोडल ऑफिसर श्री बी.के. पुरूशटी के द्वारा मनोरा विकासखण्ड के सोगड़ा डेम में आदिवासी कमल मछुआ सहकारी समिति के द्वारा लिए जा रहे मछली पालन का अवलोकन किया। समिति द्वारा वर्ष 2018 से अब तक मछली पालन किया जा रहा है। 
             समिति के अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि डैम में वर्ष 1500 कि.ग्रा. मत्स्य उत्पादन किया जाता हैं जिससे मछली पालन से दो लाख रूपये का आमदनी समिति के सभी सदस्य को प्राप्त हो रहा, साथ ही डैम के किनारे किनारे लगे सब्जी से समिति के सभी सदस्यों को अलग आमदनी हो रहा है। समिति के अध्यक्ष के द्वारा बताया गया विभाग के द्वारा जाल, मछली बीज, आईस बॉक्स एवं बंद ऋतु में सभी सदस्यों को विभाग से 3 हजार रूपए का लाभ दिया जाता हैं। साथ ही ग्राम सोगड़ा के श्री ईश्वर राम के द्वारा अपने निजी जमनी में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत् 0.80 एवं 0.40 कुल 1.20 हेक्टेयर में तालाब निर्माण कराया गया, विभाग के द्वारा 5.04 लाख अनुदान राशि एवं 2.88 लाख मत्स्य आहार (इनपुटस) का अनुदान राशि दिया गया। उक्त तालाब में मछली पालन कर ईश्वर राम के द्वारा साल में 5.00 लाख रूपये शुद्ध आमदनी प्राप्त कर रहा है साथ ही तालाब में मछली संग बदक और सुकर पालन कर अपने आय को और दोहरा बना लिया है। जिससे किसान की आर्थिक स्थिति में सुधार हो चुका है।

Leave Your Comment

Click to reload image