अब नहीं भटकना पड़ेगा कार्यालयों के चक्कर, वेतन निर्धारण और लंबित पेंशन मामलों के समाधान के लिए 29 जनवरी को जिला स्तरीय शिविर का आयोजन
27-Jan-2026 12:01:59 pm
160
जशपुरनगर 27 जनवरी 2026/ संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन अम्बिकापुर के द्वारा जिला स्तर पर वेतन निर्धारण व लंबित पेंशन प्रकरण के निराकरण हेतु शिविर 29 जनवरी 2026 दिन गुरूवार को कलेक्टोरेट कार्यालय जशपुर के मंत्रणा सभाकक्ष में 10.30 बजे से आयोजित किया गया है।
जिला कोषालय अधिकारी ने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अपने कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारियों का वेतन निर्धारण व लंबित पेंशन प्रकरण को शिविर में उपस्थित होकर निराकरण करने की अपील की है।
