बच्छरांव में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए देशभक्ति गीत, लोकनृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम, सरपंच शंकर राम बरला के करकमलों से हुआ भव्य ध्वजारोहण
सरपंच शंकर राम बरला के करकमलों से हुआ ध्वजारोहण, स्कूलों में आयोजित देशभक्ति परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध
नारायणपुर, 26 जनवरी 2026:
बगीचा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बच्छरांव में आज 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह 7:30 बजे पंचायत भवन में सरपंच शंकर राम बरला ने तिरंगा फहराकर समारोह का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने राष्ट्रगान में सम्मिलित होकर तिरंगे को सलामी दी और देशभक्ति की भावना व्यक्त की।
इसके बाद बालक आश्रम कुसुम टोली में सुबह 8 बजे और शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बच्छरांव में 9 बजे ध्वजारोहण किया गया। हायर सेकेंडरी स्कूल में ध्वजारोहण करते समय छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों की भीड़ कार्यक्रम स्थल को संजीव बना रही थी।
ध्वजारोहण के बाद बच्छरांव हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, नाटक और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों ने देशभक्ति और सामाजिक संदेशों से भरे कार्यक्रम पेश किए, जिसमें ग्रामीण और अतिथियों ने भरपूर उत्साह दिखाया और बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा।
इस अवसर पर गंझूटोली से स्कूल तक सीमेंट कांक्रीट सड़क और आरसीसी पुलिया का बनने से हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री पंकज मंगलेश्वर ने सरपंच शंकर राम बरला को साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने कहा, “सड़क और पुलिया के निर्माण से बच्चों और ग्रामीणों की सुविधा बढ़ी है। हम सरपंच जी के इस प्रयास के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।”
सरपंच शंकर राम बरला ने अपने उद्बोधन में कहा, “ग्रामवासियों तक सुविधाएँ पहुँचाना हमारा दायित्व है। इसी दायित्व का पालन करते हुए स्कूल तक की सड़क और पुलिया का निर्माण कराया गया। मैं हायर सेकेंडरी स्कूल बच्छरांव के लिए 50-सीटर कन्या और 50-सीटर बालक छात्रावास की आवश्यकता भी देखता हूं, जिसके लिए आदिम जाति कल्याण मंत्री महोदय से स्वीकृति हेतु निवेदन किया गया है।”
समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक और भाषण आयोजित किए गए। बच्चों ने अपने भाषणों में देशभक्ति, नीतिपरक संदेश और सामाजिक जागरूकता का प्रदर्शन किया। मार्च पास्ट और परेड ने ग्रामीणों और उपस्थित अतिथियों का ध्यान आकर्षित किया और उत्सव का रोमांच बढ़ाया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि शंकर राम बरला, विशिष्ट अतिथि: श्री दीपक एक्का, जनपद सदस्य, पूर्व सरपंच: श्री बर्तिलियस खेस, और संस्था के प्राचार्य: श्री पंकज मंगलेश्वर। मंच संचालन श्री किशुन बरला और श्रीमती अंजना मेम ने किया।
इस समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। बच्चों की प्रस्तुतियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को और आकर्षक बना दिया। अंत में मिष्ठान वितरण के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन किया गया।
