सरस्वती शिशु मंदिर कांसाबेल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीईओ, बीआरसी एवं शिक्षकों का हुआ सम्मान, सम्पर्क स्मार्ट शाला–स्मार्ट स्कूल कार्यक्रम का 50 आश्रम शालाओं में हुआ शुभारंभ
ताजा खबरें

बड़ी खबर

सरस्वती शिशु मंदिर कांसाबेल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीईओ, बीआरसी एवं शिक्षकों का हुआ सम्मान, सम्पर्क स्मार्ट शाला–स्मार्ट स्कूल कार्यक्रम का 50 आश्रम शालाओं में हुआ शुभारंभ

डिजिटल युग में कदम रखता जशपुर, कांसाबेल में उत्कृष्ट शिक्षक-बीआरसी सम्मानित, 10 दूरस्थ आश्रम शालाओं से शुरू हुआ स्मार्ट शाला मिश


जहाँ सम्मान मिला समर्पण को, वहीं जली डिजिटल शिक्षा की लौ—सरस्वती शिशु मंदिर कांसाबेल में शिक्षकों के लिए ऐतिहासिक दिन

जशपुर/नारायणपुर :  25 जनवरी 2026 :

सरस्वती शिशु मंदिर कांसाबेल के प्रांगण में शनिवार को माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा से जुड़े एक महत्वपूर्ण आयोजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, विकासखंड स्रोत समन्वयकों, विद्यालयों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान कलेक्टर रोहित व्यास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक जी के द्वारा सम्पर्क फाउंडेशन की ओर से प्रदान किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीईओ, बीआरसी, स्कूल एवं शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, ‘I AM TOP TEACHER’ सम्मान एवं सम्पर्क दीदी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने उपस्थित शिक्षकों और शैक्षणिक समन्वयकों से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी निष्ठा, समर्पण और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भूमिका समाज के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण होती है और तकनीक के समुचित उपयोग से शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक सुधार लाया जा सकता है।

कार्यक्रम के दौरान बीआरसी कांसाबेल एवं कुनकुरी में स्थापित सम्पर्क टीवी डिवाइस एवं एसएसएस शैक्षणिक संसाधनों के सही क्रम और प्रभावी उपयोग को लेकर विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्शन भी दिया गया, जिससे कक्षाओं में डिजिटल शिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

  सम्मान समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों में से कुनकुरी से बीआरसीसी  बिपिन अम्बस्थ,कांसाबेल  से राजेंद्र कुमार, विकासखंड स्रोत समन्वयक,डीपाटोली, कुनकुरी – प्रधानपाठक  लव कुमार गुप्ता,बगिया प्रधानपाठक श्रीमती बरांती खलखो,तपकरा प्रधानपाठक श्रीमती श्वेता हंसराज,सुश्री अनुजा लकड़ा,श्रीमती रुकमनिया सिदार,जगलाल राम भगत ,विजय कुमार पैंकरा श्रीमती सरिता बाई को सम्मानित किया गया।

         इसी अवसर पर सम्पर्क स्मार्ट शाला–स्मार्ट स्कूल कार्यक्रम का भी औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जशपुर जिले की 50 आश्रम शालाओं में आधुनिक डिजिटल शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रथम चरण में जिले की 10 दूरस्थ एवं दुर्गम आश्रम शालाओं को सम्पर्क टीवी डिवाइस एवं शैक्षणिक नवाचारों से सुसज्जित किया गया।

       उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 16 जुलाई 2025 को माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया स्थित शासकीय हाई स्कूल को सम्पर्क स्मार्ट शाला के रूप में लॉन्च कर इस पहल की शुरुआत की थी। यह कार्यक्रम सम्पर्क फाउंडेशन एवं स्कूल शिक्षा विभाग की संयुक्त पहल है, जिसका उद्देश्य शासकीय विद्यालयों में डिजिटल एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना है।

           इस कार्यक्रम में सम्पर्क फाउंडेशन के राज्य प्रमुख  उपदेश नारायण दुबे, जिला इंचार्ज ओमनाथ रात्रे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कांसाबेल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image