जशपुर में ग्रामीण पर्यटन को मिलेगा नई दिशा, ग्राम केरे को बनाया जाएगा मॉडल सामुदायिक पर्यटन ग्राम, मुख्यमंत्री ने होमस्टे परियोजना का किया उद्घाटन
ताजा खबरें

बड़ी खबर

जशपुर में ग्रामीण पर्यटन को मिलेगा नई दिशा, ग्राम केरे को बनाया जाएगा मॉडल सामुदायिक पर्यटन ग्राम, मुख्यमंत्री ने होमस्टे परियोजना का किया उद्घाटन

जशपुर 25 जनवरी 2026/ छत्तीसगढ़ को एक प्रमुख इको-पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, भारत के अग्रणी होमस्टे प्लेटफॉर्म होमस्टेज़ ऑफ इंडिया ने जशपुर जिला प्रशासन, छत्तीसगढ़ शासन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह एमओयू 25 जनवरी 2026 को जशपुर जिले के 
मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया  निवास में संपन्न हुआ। यह समझौता जशपुर को राज्य में जिम्मेदार एवं सतत पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक अहम पहल है।
समझौते पर श्री रोहित व्यास, जिला कलेक्टर, जशपुर तथा श्री विनोद वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार अधिकारी होमस्टेज़ ऑफ इंडिया प्रा. लि. द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठ शासकीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इस सहयोग के अंतर्गत, होमस्टेज़ ऑफ इंडिया और जिला प्रशासन मिलकर जशपुर को समुदाय-आधारित पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करने हेतु एक सशक्त एवं सहयोगात्मक ढांचा तैयार करेंगे। इसके अंतर्गत ग्राम केरे को एक मॉडल सामुदायिक पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा।
यह साझेदारी केरे को जशपुर का पहला संगठित होमस्टे ग्राम बनाने की दिशा में कार्य करेगी, जिससे एक सुव्यवस्थित एवं विस्तार योग्य होमस्टे-आधारित ग्रामीण पर्यटन पारिस्थितिकी तंत्र की स्थापना होगी। इस पहल के माध्यम से स्थानीय परिवारों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, सतत आजीविका को सुदृढ़ किया जाएगा तथा लक्षित क्षमता निर्माण और कौशल विकास के जरिए युवाओं एवं महिलाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
इस परियोजना का मूल उद्देश्य स्थानीय संस्कृति, परंपराओं एवं प्राकृतिक विरासत का संरक्षण एवं संवर्धन करना है, ताकि पर्यटन विकास समावेशी, समुदाय-स्वामित्व वाला और पर्यावरण की दृष्टि से सतत बना रहे तथा क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान सुरक्षित रहे।
इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि यह पहल राज्य सरकार की इको-पर्यटन, समावेशी विकास एवं समुदाय-नेतृत्व वाले आर्थिक विकास की परिकल्पना के अनुरूप है। स्थानीय संस्कृति और प्रकृति पर आधारित प्रामाणिक पर्यटन अनुभवों के माध्यम से यह परियोजना जशपुर की पहचान को सशक्त करेगी और उसे राष्ट्रीय स्तर पर मुख्य पर्यटन मानचित्र में स्थापित करने में सहायक होगी।

Leave Your Comment

Click to reload image