मुख्यमंत्री ने कोतबा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन -4 करोड़ 37 लाख की लागत से भवन बनाया जाएगा
जशपुर 24 जनवरी 2026/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पत्थलगांव विकास खंड के ग्राम कोतबा में 4 करोड़ 37 लाख 23 हजार की लागत से 50 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के कार्य का किया भूमिपूजन इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, माटीकला बोर्ड अध्यक्ष श्री शंभूनाथ चक्रवर्ती, अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार बेसरा, पूर्व विधायक श्री भरत साय, नगर पंचायत कोतबा अध्यक्ष श्री हितेंद्र पैंकरा, कमिश्नर श्री नरेंद्र दुग्गा, आईजी श्री दीपक कुमार झा, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, डीआईजी श्री शशिमोहन सिंह, वनमंडलाधिकारी श्री शशि कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिक उपस्थित रहे।
