युवाओं और नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने जशपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भव्य जिला स्तरीय आयोजन "-" प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सत्येंद्र कुमार साहू होंगे मुख्य अतिथि
ताजा खबरें

बड़ी खबर

युवाओं और नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने जशपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भव्य जिला स्तरीय आयोजन "-" प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सत्येंद्र कुमार साहू होंगे मुख्य अतिथि

जशपुरनगर 23 जनवरी 2026/ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर जशपुरनगर में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 25 जनवरी 2026, पूर्वान्ह 10.30 बजे से स्वर्ण जयंती सेमीनार हॉल, शासकीय राम भजन राय एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में संपन्न होगा। इस गरिमामय समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर श्री सत्येन्द्र कुमार साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अमरेन्द्र, प्राचार्य शासकीय एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर द्वारा की जाएगी।

    समारोह का उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना, मतदाता जागरूकता बढ़ाना तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता से जुड़े संदेशों, उपलब्धियों एवं प्रेरक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास ने जिले के नागरिकों, युवाओं, विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न संस्थाओं से कार्यक्रम में सहभागिता कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान देने की अपील की है।

Leave Your Comment

Click to reload image