राज मिस्त्री की बाइक को अज्ञात वाहन ने पीछे से मारी टक्कर,गंभीर रूप से घायल को एम्बुलेंस की सहायता से भेजा गया अस्पताल, जशपुर बांकी नदी के पास कि घटना।
जशपुर : कॉलेज रोड स्थित बांकी नदी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां काम से लौट रहे राज मिस्त्री की बाइक को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
जिला अस्पताल से रविवार कि रात 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार, पीडी टिकटगंज निवासी 47 वर्षीय पृथ्वी पाल टोप्पो गिरांग गांव से राज मिस्त्री का काम कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बांकी नदी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल जशपुर लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
