नवगुरूकुल ने दिए हुनर और आत्मविश्वास, आकांक्षा ने आत्मनिर्भर बनकर दिखाया अपना दम
ताजा खबरें

बड़ी खबर

नवगुरूकुल ने दिए हुनर और आत्मविश्वास, आकांक्षा ने आत्मनिर्भर बनकर दिखाया अपना दम

जशपुर 16 जनवरी 2026/ जिला प्रशासन जशपुर द्वारा संचालित नवगुरूकुल संस्थान जिले के युवाओं एवं छात्राओं के लिए कौशल विकास और आत्मनिर्भरता का प्रभावी माध्यम बनकर उभर रहा है। संस्थान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुभवी प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन एवं अनुशासित शिक्षण वातावरण के माध्यम से विद्यार्थी निरंतर सफलता प्राप्त कर रहे हैं। नवगुरूकुल में छात्राओं को प्रोग्रामिंग एवं बिजनेस से जुड़े आधुनिक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ जीवन कौशल का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे वे रोजगारोन्मुखी बन रही हैं।

नवगुरूकुल की छात्रा आकांक्षा विश्वकर्मा, जो मध्यमवर्गीय परिवार से हैं, इस पहल की एक मिसाल हैं। आकांक्षा ने शासकीय विजय  भूषण सिंह देव गर्ल्स कॉलेज, जशपुर से स्नातक की पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात नवगुरूकुल संस्थान से जुड़कर अपने करियर को नई दिशा दी। संस्थान द्वारा उपलब्ध कराए गए निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण, सतत मार्गदर्शन एवं सीखने के अनुकूल वातावरण ने उन्हें आगे बढ़ने का सशक्त अवसर प्रदान किया।

नवगुरूकुल के स्कूल ऑफ प्रोग्रामिंग के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए आकांक्षा लाइफ स्किल कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्य की। आज वे एचटीएमएल, सीएसएस एवं जावास्क्रिप्ट जैसे महत्वपूर्ण तकनीकी कौशल में दक्ष हैं। इसके साथ ही संस्थान ने उनमें आत्मविश्वास, टीमवर्क एवं समस्या-समाधान जैसे आवश्यक जीवन कौशल का भी विकास किया है।

वर्तमान में आकांक्षा लाइफ स्किल एसोसियेट के रूप में कार्यरत हैं और उन्हें 15 हजार रुपए मासिक मानदेय प्राप्त हो रहा है, जो इंटर्नशिप पूर्ण होने के उपरांत 18 हजार रुपए तक हो जाएगा। यह उपलब्धि उनके निरंतर परिश्रम और नवगुरूकुल के समर्पित प्रशिक्षण मॉडल का परिणाम है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप जिला प्रशासन जशपुर द्वारा संचालित नवगुरूकुल संस्थान ग्रामीण एवं सामान्य पृष्ठभूमि के युवाओं को आधुनिक कौशल से सुसज्जित कर आत्मनिर्भर बना रहा है। यह पहल न केवल रोजगार के नए अवसर सृजित कर रही है, बल्कि जिले के युवाओं को आत्मविश्वास के साथ भविष्य निर्माण की दिशा में अग्रसर कर रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image