टैक्स वसूली जारी, सुविधाएं गायब — गोरिया का साप्ताहिक बाजार बना पंचायत की लापरवाही का आईना,टूटे टिनशेड, जर्जर फर्श और बारिश में बहती व्यवस्था, किसान-व्यापारी परेशान
ताजा खबरें

बड़ी खबर

टैक्स वसूली जारी, सुविधाएं गायब — गोरिया का साप्ताहिक बाजार बना पंचायत की लापरवाही का आईना,टूटे टिनशेड, जर्जर फर्श और बारिश में बहती व्यवस्था, किसान-व्यापारी परेशान

जशपुर/नारायणपुर 16 जनवरी 2026 ।

कुनकुरी विकासखंड की ग्राम पंचायत गोरिया में हर गुरुवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार आज विकास की नहीं, बल्कि पंचायत की लापरवाही की पहचान बन चुका है।बाजार में बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण व्यापारियों और किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।दूर-दराज से आने वाले किसान और व्यापारी यहां अपनी मेहनत की कमाई बेचने पहुंचते हैं, लेकिन बदले में उन्हें टूटी छत, उखड़ी फर्श और बदहाल व्यवस्था का सामना करना पड़ता है।

बाजार में दुकानदारों के लिए लगाया गया टिनशेड पिछले करीब पांच वर्षों से क्षतिग्रस्त हालत में है। कई स्थानों पर यह बांस के सहारे टिका हुआ है, जबकि कई जगह से पूरी तरह उखड़ चुका है। बारिश के मौसम में दुकानदारों को अपना सामान समेटना पड़ता है, जिससे व्यापार प्रभावित होता है।

बाजार की फर्श भी जगह-जगह से टूटी हुई है। इससे दुकानदारों को बैठने और दुकान लगाने में कठिनाई होती है, वहीं ग्रामीणों को भी आवागमन में परेशानी होती है।बाजार में दुकानदारों के लिए बनाया गया टिनशेड पिछले पांच वर्षों से पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। कई जगह यह बांस के सहारे खड़ा है, तो कहीं पूरी तरह उखड़ा हुआ

किसानों का कहना है कि वे दिन-रात मेहनत कर सब्जियां उगाते हैं और साप्ताहिक बाजार में बेचने आते हैं, लेकिन यहां की अव्यवस्था के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

व्यापारियों का आरोप है कि पंचायत हर सप्ताह बाजार टैक्स तो पूरे सख्ती से वसूलती है, लेकिन बदले में कोई सुविधा नहीं देती। वर्षों से शेड टूटे हुए हैं, पर मरम्मत के नाम पर केवल आश्वासन मिलते हैं।

व्यवस्था नहीं तो टैक्स क्यों?
सरपंच ने बजट अभाव की बात स्वीकार की, लेकिन सवाल साफ है — जब हर सप्ताह टैक्स वसूला जा रहा है तो वह पैसा आखिर गया कहां? और अगर बजट नहीं है तो टैक्स किस बात का लिया जा रहा है?

    गोरिया का साप्ताहिक बाजार आज पंचायत के विकास के दावों पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। यहां विकास फाइलों में चमकता है, लेकिन जमीन पर टूटे टिनशेड दिखाई दे रहा है।

इस संबंध में ग्राम पंचायत सरपंच ने बताया कि बाजार शेड मरम्मत योग्य है, लेकिन बजट के अभाव में अभी तक मरम्मत कार्य नहीं कराया जा सका है।

ग्रामीणों और व्यापारियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द बाजार शेड और फर्श की मरम्मत कराई जाए, ताकि साप्ताहिक बाजार में हमे दुकान लगाने में परेशानी न हो ।

Leave Your Comment

Click to reload image