प्राचार्य के खिलाफ एफआईआर के विरूद्व सोमवार को उतरा मसीही समाज,एस डी एम को सौंपा ज्ञापन
ताजा खबरें

बड़ी खबर

प्राचार्य के खिलाफ एफआईआर के विरूद्व सोमवार को उतरा मसीही समाज,एस डी एम को सौंपा ज्ञापन


जशपुर : कुनकुरी के हॉली क्रास नर्सिंग कालेज में छात्रा अमीषा बाई पर मतांतरण के लिए दबाव बनाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। संस्था की प्राचार्य विंसी जोसेफ के विरूद्व कुनकुरी थाना में अपराध पंजिबद्व किये जाने के विरोध में सोमवार को मसीही समाज ने रैली निकाल कर विरोध जताया। रैली में शामिल होने के लिए जिले भर से मसीही समाज के लोग कुनकुरी के डुगडुगिया में एकजुट हुए। दोपहर लगभग 3 बजे यहां से रैली रवाना हुई। नफरत फैलाना बंद करो का नारा लगाते हुए,हाथों में तख्ती लिए हुए मसीही समाज के लोग शिव गंगा टाकिज,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंचे। यहां रैली आमसभा में तब्दील हो गई। आमसभा को संबोधित करते हुए समाज के प्रमुखों ने नर्सिंग कालेज मामले में छात्रा अमिषा बाई द्वारा लगाए गए तमाम आरोप को सिरे से खारिज करते हुए महिला प्राचार्य पर दबाव में एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगाया। वक्ताओं का कहना था कि इस मामले में उन्होनें भी अपना पक्ष रखते हुए कार्रवाई की मांग की है। लेकिन उनके आवेदन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कुनकुरी के एसडीएम नंदजी पांडे को ज्ञापन सौंपने के साथ ही आंदोलन संपन्न हो गया।

Leave Your Comment

Click to reload image