बगीचा विकासखंड में मुख्यमंत्री का 15 जनवरी को दौरा, मेगा हेल्थ कैंप का शुभारंभ, करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन और उज्ज्वला योजना से महिलाओं को मिलेगा निःशुल्क गैस कनेक्शन
जशपुर 13 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा के कार्यों को गंभीरता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा आगामी 15 जनवरी को बगीचा विकास खंड में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके लिए विभाग को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि आम सभा के साथ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन भी करेंगे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेगा हेल्थ कैंप का भी शुभारंभ करेंगे साथ ही महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन का भी वितरण किया जाएगा मुख्यमंत्री फरसाबहार विकास खंड के ग्राम पम्पशाला में कंवर समाज के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जिनकी प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है उन कार्यों के लिए प्रथम किश्त की राशि शीघ्र जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं ताकि निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जा सकें।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में मंच व्यस्था बैठक व्यस्था, पेयजल की व्यस्था, गणमान्य नागरिकों को आमंत्रण पत्र वितरण व्यवस्था सहित जरूरी सारी व्यस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।बैठक में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को देने के निर्देश दिए हैं।
