मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में नगर पंचायत कुनकुरी को दो वर्षों में मिली बड़ी उपलब्धियाँ,नए सब स्टेशन, नालंदा परिसर, हाईटेक बस स्टैंड एवं ऑडोटोरियम निर्माण लिख रही विकास की नई गाथा
जशपुरनगर 13 जनवरी 2026/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में विकास का दायरा लगातार बढ़ रहा है। ऊर्जा, खेल, परिवहन, शिक्षा, पर्यटन तथा नगरीय विकास के क्षेत्रों में बीते दो वर्षों के भीतर जशपुर जिला सहित नगर पंचायत कुनकुरी में जिस तरह से कार्यों को स्वीकृति और गति मिली है, उसने स्थानीय नागरिकों का विश्वास और मजबूत किया है। इन परियोजनाओं से न केवल सुविधा बढ़ रही है बल्कि भविष्य के रोजगार, व्यवसाय और सामाजिक गतिविधियों के लिए भी नया आधार तैयार हो रहा है।
*9 सब स्टेशन और 117 नए ट्रांसफार्मर से ऊर्जा की होगी निर्बाध आपूर्ति* :-
जिले में बिजली व्यवस्था के विस्तार और आधुनिकीकरण का सीधा लाभ लोगों तक पहुँच रहा है। अतिरिक्त वितरण ट्रांसफॉर्मर के 117 कार्यों में से 98 कार्य पूरे होने से कई गांवों में कम वोल्टेज की समस्या समाप्त होने लगी है। उपकेंद्र निर्माण में हुई प्रगति से आने वाले समय में अधिक क्षमता उपलब्ध होगी, जिससे ट्रिपिंग, लो-वोल्टेज और ओवरलोड की समस्याएँ न्यूनतम होंगी। विभाग का उद्देश्य है कि हर घर तक निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाई जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई, किसानों की सिंचाई और छोटे व्यवसायों की गतिविधियाँ बिना रुकावट चल सकें। स्वीकृत 9 उपकेंद्रों में से 2 उपकेंद्र तैयार हैं जबकि 7 उपकेंद्र निर्माणाधीन हैं। इन प्रयासों का उद्देश्य बिजली की गुणवत्ता बढ़ाना, वोल्टेज की समस्या कम करना और उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना है। विभाग के अनुसार इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से ग्रामीण एवं नगरीय दोनों क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।
नालंदा परिसर, हाईटेक बस स्टैंड एवं ऑडोटोरियम निर्माण से लोगों को होगी सहूलियत* :-
नगर विकास के क्षेत्र में कुनकुरी नगर पंचायत को मिली करोड़ों रुपए की स्वीकृतियाँ आगामी वर्षों में स्थानीय अर्थव्यवस्था, पर्यटन और सामाजिक जीवन को नया आकार देने वाली हैं। इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से युवाओं को अत्याधुनिक खेल सुविधाएँ मिलेंगी, जिससे जिले में खिलाड़ियों की नई पीढ़ी तैयार होगी और खेल प्रतिभाओं को बाहर जाने की आवश्यकता कम होगी। हाईटेक बस स्टैंड निर्माण से यात्रियों को बेहतर प्रतीक्षालय, स्वच्छ शौचालय, आधुनिक टिकटिंग सिस्टम और सुरक्षित यात्री सुविधाएँ मिलेंगी। इससे दैनिक आवागमन आसान होगा और व्यापारिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी। 250 सीटर नालंदा परिसर निर्माण से शिक्षा एवं प्रशिक्षण सुविधाएँ मजबूत होंगी। यह परिसर कोचिंग, वर्कशॉप, जनशिक्षा कार्यक्रम और युवा कैरियर निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। ऑडिटोरियम भवन नगर को सांस्कृतिक पहचान प्रदान करेगा, जहाँ नाटकों, सम्मेलनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामुदायिक आयोजनों के लिए आधुनिक मंच उपलब्ध होगा।
*सांस्कृतिक और पर्यटन गतिविधियों का हो रहा विस्तार* :-
छटघाट विकास परियोजना से कुनकुरी में धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन गतिविधियों का विस्तार होगा, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार भी सृजित होंगे। विसर्जन तालाब और चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण से नगर अधिक स्वच्छ, आकर्षक और सुव्यवस्थित दिखाई देगा। ये सौंदर्यीकरण कार्य न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होंगे बल्कि नगरवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएँगे। इससे स्थानीय व्यापार, पर्यटन और नगर की छवि में सकारात्मक बदलाव आएगा।
*बदलाव अब दिखने लगा है* :-
कुनकुरी निवासी सुनील एक्का कहते हैं कि पहले बिजली की समस्या के कारण कई काम रुक जाते थे। अब ट्रांसफॉर्मर और उपकेंद्रों के निर्माण से बिजली स्थिर हुई है। बस स्टैंड और चौक-चौराहे सुन्दर बनने से शहर का रूप ही बदल रहा है।
स्थानीय व्यापारी सीमा टोप्पो बताती हैं कि हाईटेक बस स्टैंड से यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। इससे व्यापार को सीधा लाभ मिलेगा। नगर का सौंदर्यीकरण होने से बाहर से आने वाले लोगों पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा। वहीं छात्र अजय मिंज कहते हैं, कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और नालंदा परिसर हमारे लिए बहुत बड़ा अवसर है। अब हमें अच्छी सुविधाएँ यहीं मिलेंगी। इससे पढ़ाई और खेल दोनों में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में चल रहे इन विकास कार्यों का मूल उद्देश्य जनजीवन को सरल बनाना, युवाओं को अवसर प्रदान करना, बेहतर आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना और क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाना है। आने वाले समय में इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर जशपुर और कुनकुरी क्षेत्र निश्चित रूप से प्रदेश के विकसित और प्रगतिशील क्षेत्रों में अपनी नई पहचान दर्ज करेंगे।
