पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में अवैध वन तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शीसो इमारती लकड़ी से भरा लावारिस पिकअप वाहन किया जब्त
ताजा खबरें

बड़ी खबर

पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में अवैध वन तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शीसो इमारती लकड़ी से भरा लावारिस पिकअप वाहन किया जब्त

जशपुर/ पत्थलगांव  13 ,जनवरी 2026 : जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत अवैध वन तस्करी के खिलाफ वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शीसो इमारती लकड़ी से भरा एक लावारिस पिकअप वाहन जब्त किया है। यह कार्रवाई पंगसुवा–झक्करपुर क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग गश्त के दौरान की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते दिन ग्राम झक्करपुर के आसपास पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम गश्त पर थी। इसी दौरान सड़क किनारे एक पिकअप वाहन पीले रंग के प्लास्टिक से ढका हुआ संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला। संदेह के आधार पर जब वाहन की जांच की गई तो उसमें भारी मात्रा में लकड़ी लोड पाई गई।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि वाहन में भरी लकड़ी शीसो प्रजाति की इमारती लकड़ी है, जिसका अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। इसके बाद वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन सहित उसमें भरी 07 नग शीसो इमारती लकड़ी को जब्त कर लिया।

लगभग 3 घन मीटर लकड़ी जब्त, कीमत करीब 60 हजार रुपये

वन विभाग के अनुसार जब्त की गई शीसो लकड़ी की मात्रा लगभग 3 घन मीटर है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 60 हजार रुपये आंकी गई है। जब्ती के बाद वाहन और लकड़ी को सुरक्षार्थ थाना परिसर में रखा गया है।

लकड़ी का मालिक फरार, तलाश जारी

वन विभाग के एसडीओ के. एस. कंवर ने बताया कि वाहन का चालक एवं लकड़ी का मालिक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। मामले में छत्तीसगढ़ वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अवैध वन गतिविधियों पर सख्ती जारी

वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध लकड़ी कटाई, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध आगे भी सघन निगरानी रखते हुए कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की अवैध वन गतिविधि की जानकारी मिलने पर तत्काल संबंधित विभाग को सूचित करें।

Leave Your Comment

Click to reload image