पोषण पखवाड़े के तहत गर्भवती माताओं और बच्चों के पौष्टिक आहार खान पान के संबंध में दी जा रही है जानकारी 
ताजा खबरें

बड़ी खबर

पोषण पखवाड़े के तहत गर्भवती माताओं और बच्चों के पौष्टिक आहार खान पान के संबंध में दी जा रही है जानकारी 

जशपुर : कुपोषण और एनीमिया की रोकथाम के उद्देश्य से पूरे छत्तीसगढ़ सहित जशपुर जिले में पोषण पखवाड़े की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम 08 से 22 अप्रैल तक कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित किया जा रहा है।

जिले में पोषण पखवाड़ा की शुरुआत पोषण शपथ के साथ की गई।
पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पोषण जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती माताओं  और महिलाओं पोष्टिक आहार लेने की सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही बच्चों के खान पान पर विशेष ध्यान देने पालकों को बताया जा रहा है। भोजन में हरे पत्तेदार सब्जियां, अंडा,दूध ,केला के साथ चना को शामिल करने के लिए बताया जा रहा है। छोटे बच्चों को निर्धारित तारीख में टिकाकरण करवाने की सलाह पालकों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बताया जा रहा है।

Leave Your Comment

Click to reload image