झारखंड से जशपुर लाया जा रहा अवैध धान जशपुर पुलिस की घेराबंदी में पकड़ा गया, ट्रक और दो पिकअप से 149 क्विंटल धान जप्त, करीब साढ़े तीन लाख रुपये की अवैध खेप जिला प्रशासन को सौंपी गई
ताजा खबरें

बड़ी खबर

झारखंड से जशपुर लाया जा रहा अवैध धान जशपुर पुलिस की घेराबंदी में पकड़ा गया, ट्रक और दो पिकअप से 149 क्विंटल धान जप्त, करीब साढ़े तीन लाख रुपये की अवैध खेप जिला प्रशासन को सौंपी गई

जशपुर, 12 जनवरी 2026।
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान अवैध धान परिवहन पर जशपुर पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। इसी कड़ी में चौकी आरा क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड से जशपुर लाया जा रहा 149 क्विंटल अवैध धान जप्त किया है। यह धान एक ट्रक और दो पिकअप वाहनों में भरकर लाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने ग्राम केतार और ग्राम बोकी में घेराबंदी कर पकड़ा। जप्त धान की अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख बयालीस हजार रुपये बताई जा रही है, जिसे आगे की कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, धान खरीदी सीजन में सरहदी राज्यों से अवैध रूप से धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश करने वाले बिचौलियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। अब तक जशपुर पुलिस द्वारा 2100 क्विंटल से अधिक अवैध धान पकड़ा जा चुका है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि जिले में अवैध धान कारोबार संगठित तरीके से संचालित किया जा रहा था।

मुखबिर की सूचना पर शुरू हुई कार्रवाई

दिनांक 10 जनवरी 2026 की रात्रि लगभग 10 बजे चौकी आरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम केतार के पास एक ट्रक में भारी मात्रा में धान लोड कर झारखंड से जशपुर लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम केतार स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रक क्रमांक JH-01-GF-0332 को रोककर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान ट्रक में 290 बोरियों में कुल 90 क्विंटल धान लोड मिला। ट्रक चालक ने पूछताछ में अपना नाम गणेश यादव, उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम खुटगांव, थाना कुनकुरी बताया। उसने स्वीकार किया कि वह उक्त धान झारखंड से लेकर जशपुर ला रहा था। जब पुलिस ने धान परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज और मंडी टोकन प्रस्तुत करने को कहा, तो वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने ट्रक सहित धान जप्त कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंप दिया।

दूसरे दिन दो पिकअप भी पकड़े गए

इसी क्रम में 11 जनवरी 2026 की शाम करीब 7 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम बोकी में घेराबंदी कर दो पिकअप वाहनों को रोका। पिकअप वाहन क्रमांक JH-07-H-0224 की तलाशी में 66 बोरियों में 30 क्विंटल धान तथा पिकअप वाहन क्रमांक JH-01-CV-2140 में 60 बोरियों में 29 क्विंटल धान बरामद किया गया।

दोनों वाहनों के चालकों ने अपना नाम क्रमशः शेखर यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी मधुबनटोली, जशपुर एवं सजीत कुमार, उम्र 25 वर्ष, निवासी पुरनानगर, जशपुर बताया। पूछताछ में उन्होंने भी धान को झारखंड से जशपुर लाना स्वीकार किया। वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर पुलिस ने दोनों पिकअप वाहन सहित धान जप्त कर जिला प्रशासन को सौंप दिया।

दो दिनों में 416 बोरी, 149 क्विंटल धान जप्त

इस प्रकार पुलिस ने दो दिनों के भीतर कुल 416 बोरियों में भरा 149 क्विंटल अवैध धान एक ट्रक और दो पिकअप वाहनों से पकड़ा। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध धान परिवहन करने वाले बिचौलियों में हड़कंप मच गया है।

पुलिस टीम की रही अहम भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी आरा सहायक उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक विद्यासागर पैंकरा तथा आरक्षक बेलसाजर कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह बड़ी सफलता मिली।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि, “अवैध धान परिवहन पर जशपुर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। आरा क्षेत्र में ट्रक और दो पिकअप से 149 क्विंटल धान पकड़ा गया है, जिसे जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है। अब तक जिले में 2100 क्विंटल से अधिक अवैध धान पकड़ा जा चुका है और आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।”

एसएसपी - श्री शशि मोहन सिंह

Leave Your Comment

Click to reload image