मनोरा विकासखण्ड में शिक्षा सुधार की बड़ी पहल, प्रधान पाठकों और संकुल समन्वयकों को मिले सख्त निर्देश,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास प्राथमिक लक्ष्य – एसडीएम 
ताजा खबरें

बड़ी खबर

मनोरा विकासखण्ड में शिक्षा सुधार की बड़ी पहल, प्रधान पाठकों और संकुल समन्वयकों को मिले सख्त निर्देश,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास प्राथमिक लक्ष्य – एसडीएम 


      
 जशपुर 10 जनवरी 2026 : -  यशस्वी जशपुर अंतर्गत संचालित गतिविधियों  एवं विभागीय संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विकासखण्ड- मनोरा के संकुल समन्वयकों एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठको की समीक्षा बैठक विश्वास राव मस्के अनुभागीय अधिकारी (राजस्व) जशपुर की अध्यक्षता में ली गई। समीक्षा बैठक में मासिक मूल्यांकन, अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की ग्रेडवार समीक्षा करते हुए आगामी वार्षिक परीक्षा हेतु नियमानुसार पाठ्यक्रम पूर्णकर, कम अच्छे बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए उपचारात्मक शिक्षण को प्रभावी बनाने हेतु निर्देशित किया गया। छात्र एवं शिक्षक उपस्थिति पर विशेष पहल नियमित रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने के साथ साथ शारीरिक, मानसिक, नैतिक मूल्यों पर भी शिक्षा दिए जाने एवं उनके सर्वांगीण विकास पर कार्य करने हेतु उपस्थितों का ध्यान केंद्रित किया गया।
समीक्षा बैठक में विभागीय संचालित अन्य गतिविधियों आपार आईडी निर्माण, छात्रवृत्ति कार्य एवं जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा भी की गई। लंबित कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। जाति प्रमाण पत्र अंतर्गत लक्ष्य पूर्णता हेतु 12 से 16 जनवरी 2026 तक विकासखण्ड के सभी 30 संकुल में शिविर आयोजित करने के संबंध में निर्देश जारी किए गये।
समीक्षा बैठक में तरूण कुमार पटेल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोरा द्वारा उपस्थित सभी को निर्देशानुसार एवं संचालित गतिविधियों से संबंधित  कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

Leave Your Comment

Click to reload image