मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की बड़ी सौगात, फरसाबहार के बेलडीपा–रेगरमुंडा मार्ग के डामरीकरण को ₹2.56 करोड़ की मंजूरी, दशकों पुरानी मांग हुई पूरी, गांव में खुशी का माहौल...
ताजा खबरें

बड़ी खबर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की बड़ी सौगात, फरसाबहार के बेलडीपा–रेगरमुंडा मार्ग के डामरीकरण को ₹2.56 करोड़ की मंजूरी, दशकों पुरानी मांग हुई पूरी, गांव में खुशी का माहौल...

जशपुरनगर।जिले के फरसाबहार विकासखंड अंतर्गत बेलडीपा–रेगरमुंडा मार्ग के डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 56 लाख रुपये की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। यह सड़क ग्रामीणों की कई दशकों से लंबित बहुप्रतीक्षित मांग थी, जो अब मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पूरी हुई है।मंजूरी की खबर मिलते ही क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य दुलारी सिंह एवं भाजपा नेता कपिलेश्वर सिंह गांव पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री श्री साय का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की। ग्रामीणों ने इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।यह महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़क न केवल तहसील मुख्यालय से सीधा संपर्क स्थापित करती है, बल्कि पड़ोसी राज्य ओडिशा को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग भी है। सड़क के डामरीकरण से आवागमन सुगम होगा, कृषि उत्पादों के परिवहन में सुविधा मिलेगी और शिक्षा, स्वास्थ्य व व्यापारिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक तस्वीर बदलने वाली साबित होगी और इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का हृदय से आभार प्रकट

Leave Your Comment

Click to reload image