उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्त करो’ के उद्घोष के साथ जशपुर में मनाया जाएगा राष्ट्रीय युवा दिवस, युवाओं के लिए होंगे विशेष कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करेगा जशपुर
जशपुरनगर 08 जनवरी 2026/ महान युवा प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जिले में 12 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय युवा दिवस का जिला स्तरीय आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर युवाओं में राष्ट्र निर्माण, स्वच्छता, बौद्धिक विकास एवं सामाजिक सहभागिता की भावना को सुदृढ़ करने हेतु विविध रचनात्मक एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने सभी तैयारी समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।
जारी निर्देशानुसार कार्यक्रम की शुरुआत जशपुर नगर में 03 किलोमीटर की पदयात्रा / वॉकथॉन से होगी, जिसमें जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, छात्र-छात्राओं एवं युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। पदयात्रा के दौरान सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता एवं नागरिक कर्तव्य का संदेश दिया जाएगा। युवा दिवस के अवसर पर जिले के महाविद्यालयों में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कर स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज रनिंग चेस चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद जी के जीवन, दर्शन और विचारों पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
जिले के महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में स्वामी विवेकानंद जी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि विद्यार्थी उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा ले सकें। वहीं, जशपुर के महाराजा चौक में स्वामी विवेकानंद जी की साहित्यिक प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें उनके ग्रंथों, विचारों एवं जीवन यात्रा से संबंधित सामग्री आमजन के अवलोकन हेतु प्रदर्शित की जाएगी।
युवाओं को डिजिटल माध्यम से जोड़ने के उद्देश्य से 12 जनवरी 2026 तक सोशल मीडिया रील्स प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रतिभागी स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर आधारित रील्स बनाकर प्रस्तुत करेंगे। इस प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन किया जाएगा। इस सम्पूर्ण आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी श्री प्रशांत कुमार कुशवाहा, डिप्टी कलेक्टर जशपुर के निर्देशन में विभिन्न विभागों के समन्वय से निभाई जाएगी। जिला प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन कार्यक्रमों में सहभागिता कर स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को आत्मसात करें।
