प्रशासन गाँव की ओर” अभियान के तहत 39 ग्राम पंचायतों में पहुँचेगा शासन,सुशासन शिविरों का जिला स्तरीय आयोजन,पेंशन से लेकर आयुष्मान तक, एक ही मंच पर मिलेंगी सभी सेवाएँ
जशपुरनगर 08 जनवरी 2026/ जिले में शासन की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने तथा योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को संतृप्त करने के उद्देश्य से जिले के समस्त विकासखण्डों के क्लस्टर ग्राम पंचायतों में सुशासन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से आम नागरिकों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, साथ ही पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, व्यक्तिगत शौचालय, मनरेगा, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग कार्ड, नामांतरण-बंटवारा, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नल-जल जैसी सेवाओं के लिए आवेदन भी प्राप्त कर निराकरण किया जाएगा।
कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा विकासखण्ड स्तरीय शिविरों के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पत्थलगांव, फरसाबहार, जशपुर, बगीचा एवं कुनकुरी को नोडल अधिकारी तथा संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शिविरों में तहसीलदार, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन परिक्षेत्र अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ कृषि अधिकारी, उद्यान अधीक्षक, महिला-बाल विकास विभाग, खाद्य निरीक्षक, पशुपालन, रेशम विभाग, पंचायत अमला, आंगनबाड़ी, मितानिन, एनआरएलएम, कोटवार, पटवारी सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर व्यास ने निर्देशित किया है कि सभी नोडल अधिकारी शिविरों का सफल आयोजन सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक शिविर के उपरांत पालन प्रतिवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करें। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि शासन की योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुँचे और कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे।
जिले में सुशासन शिविरों की शुरुआत 09 जनवरी 2026 से होगी। इस दिन बम्हनी, सोलकेरा, बोखी एवं तिलंगा ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे। 10 जनवरी 2026 को कोरना, आरा, पगुराबहार एवं नकटीमुण्डा ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। 12 जनवरी 2026 को दुलदुला विकासखंड के भुसडीटोली, जशपुर के बरगांव, फरसाबहार के उपरकछार तथा कांसाबेल के शब्दमुण्डा ग्राम पंचायतों में शिविर लगेंगे। 15 जनवरी 2026 को सिरिमकेला, नरायणपुर, जामबहार, बिरिमडेगा एवं कोटानपानी ग्राम पंचायतों में सुशासन शिविर आयोजित किए जाएंगे। 16 जनवरी 2026 को चटकपुर, पीडी, भेजरीडांड, झिमकी एवं सेमरकच्छार ग्राम पंचायतों में शिविर होंगे। 17 जनवरी 2026 को बेहराखार, पटिया एवं महेशपुर ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। 19 जनवरी 2026 को पकरीकच्छार, अलोरी, मुडाबहला एवं बुटंगा ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे। 22 जनवरी 2026 को चराईखारा, रेमने, काडरो एवं कलिया ग्राम पंचायतों में शिविर होंगे। 23 जनवरी 2026 को हेठकापा, ओरकेला एवं गायलुंगा ग्राम पंचायतों में सुशासन शिविर आयोजित होंगे। 24 जनवरी 2026 को जेकबहला, घाघरा एवं बछरांव ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे, जबकि 29 जनवरी 2026 को गुरमाकोना ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित कर इस श्रृंखला का समापन किया जाएगा।
