रजत जयंती वर्ष में उपभोक्ता हितों को लेकर प्रशासन की बड़ी पहल, चावल उत्सव के साथ उपभोक्ता जागरूकता कार्यशाला का भव्य आयोजन
जशपुरनगर 08 जनवरी 2025 : संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय रायपुर के निर्देशानुसासर रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अंतर्गत उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह का आयोजना किया जा रहा है। इसी के तहत् 02 से 09 जनवरी 2026 तक जिले के सभी उचित मूल्य दुकानों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में चावल उत्सव मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज उपभोक्ताओं को जागरूक करने वशिष्ठ कम्यूनिटी हाल जशपुर में उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं को उनके अधिकार के संबंध में जागरूक बनाने हेतु जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष अयोग जिला जशपुर के कर्मचारियों द्वार उपभोक्ताओं को उनके अधिकार की जानकारी दी गयी। साथ ही नाप तौल विभाग के द्वारा पैकेजिंग प्रोडक्ट के मैन्यूफैक्चरिंग एंव एक्सपायरी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू जिला खाद्य अधिकारी श्री आशीष कुमार चतुर्वेदी, जनप्रतिनिधिगण गणमान्य नागरिक, विभागीय, अधिकारी-कर्मचारीगण एवं सामान्यजन उपस्थित थे।
