कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारी करने के दिए निर्देश,विकास कार्यों की उपलब्धियों पर आधारित झांकी तैयार करें 
ताजा खबरें

बड़ी खबर

कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारी करने के दिए निर्देश,विकास कार्यों की उपलब्धियों पर आधारित झांकी तैयार करें 


जशपुर 7 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा के कार्यों को गंभीरता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। 

उन्होंने कहा कि ऐसे निर्माण कार्य जिनकी प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है उन कार्यों के लिए  प्रथम किश्त की राशि शीघ्र जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं ताकि निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जा सकें।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार सहायक कलेक्टर श्री अनिकेत अशोक,अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान आगामी 26 जनवरी की तैयारी की भी समीक्षा की उन्होंने कहा कि इस वर्ष में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाएगा सभी अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई उसका गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि रणजीता स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम के लिए परेड की तैयारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम , जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने विभाग की उपलब्धियों पर आधारित झांकी तैयार करने के निर्देश दिए हैं।कार्यक्रम में मंच व्यस्था बैठक व्यस्था, पेयजल की व्यस्था, गणमान्य नागरिकों को आमंत्रण पत्र वितरण व्यवस्था सहित जरूरी सारी व्यस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा की अपने विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले नाम की सूची भेजते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें की वे तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हो और उनको पहले प्रमाण पत्र नहीं मिला हो जिनको पहले भी 15 अगस्त और 26 जनवरी में प्रमाण पत्र मिल चुका है। उनकी सूची नहीं भिजने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने बैठक में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को देने के निर्देश दिए हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image